महतारी वंदन योजना : चार दिन में 1 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं ने भरे आवेदन

महतारी वंदन योजना : चार दिन में 1 लाख 25 हज़ार से ज़्यादा महिलाओं ने भरे आवेदन

February 8, 2024 Off By NN Express

बेमेतरा । बेमेतरा ज़िले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की महतारी वंदन योजना का  महिला हितग्राहियों को लाभ देने के आवेदन पंजीयन का काम बीते 5 तारीख़ से शुरू कर दिया गया है। इन चर दिनों में महिला व बाल विकास की ज़िले की 6 परियोजना में 125014 महिला हितग्राहियों का महतारी वंदन योजना में पंजीयन के फ़ार्म भरे है। वही 8848 आवेदनों की पोर्टल में एंट्री की गयी है।

इस कार्य को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरीय निकाय,परियोजना अधिकारियों और समस्त पर्यवेक्षक एकीकृत बाल विकास परियोजना, ग्राम पंचायत सचिव  सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मैदानी अमलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कर ऑफलाइन आवेदन भरवा रहे हैं। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि में सकारात्मक भूमिका निभा रहे है। अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूरे जोश के साथ काम को अंजाम दे रहे है।