छत्तीसगढ़: भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुरू, राज्यसभा प्रत्याशी की हो सकती है घोषणा…

छत्तीसगढ़: भाजपा चुनाव समिति की बैठक शुरू, राज्यसभा प्रत्याशी की हो सकती है घोषणा…

February 8, 2024 Off By NN Express

रायपुर । भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव व चुनाव समिति के सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राज्यसभा प्रत्याशी के नाम पर मुहर लग सकती है।

आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। परचों की जांच की 16 को होगी और प्रत्याशी 20 तक नाम वापस ले सकेंगे। जरूरत होने पर मतदान 27 फरवरी को होगा।

यह सीट सरोज पांडे के कार्यकाल खत्म होने की वजह से रिक्त हुई है। राज्यसभा सदस्य चुनने विधायक मतदान करते हैं । छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदस्य संख्या को देखते हुए यह सीट भाजपा को ही जाएगी। पार्टी ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। वैसे आज शाम प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होनी है। इसमें नामों पर विचार कर  केंद्रीय चुनाव समिति को घोषणा के लिए भेजा जाएगा। संकेत है कि इस बार ओबीसी प्रत्याशी होगा।