छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य अधिकारी टंडन को सेवानिवृत्त पर अधिकारी-कर्मचारियों ने दी विदाई

छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य अधिकारी टंडन को सेवानिवृत्त पर अधिकारी-कर्मचारियों ने दी विदाई

January 31, 2024 Off By NN Express

बेमेतरा । मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी जी.एल.टंडन के आज सेवानिवृत्त होने पर उन्हें अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने टंडन को शाल और श्रीफल भेंट कर उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कलेक्टर शर्मा ने टंडन की सज्जनता, आमजनों से सहयोग की भावना एवं उनके कार्य शैली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे सहज, सरल, व्यक्तित्व के धनी, निर्विवाद, सफल एवं कुशल अधिकारी बहुत कम मिलते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी तब सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

कलेक्टर ने इस मौके पर कहा कि टंडन की 37 साल की सेवा की। यह अपने आप में क़ाबिले तारीफ़ है। उन्होंने टंडन के सभी सरकारी क्लेम बिना किसी समस्या के निपटाने कहा। उन्होंने इन्हें जीवन की द्वितीय पारी के लिए शुभकामना दी। विदाई समारोह ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में समीक्षा बैठक के बाद आयोजित हुआ। जिसमें सिविल सर्जन डॉ एस. आर. चुरेंद्, जिला कार्यक्रम प्रबंधक लता, सभी बीएमओ, बीपीएम, बीईटीओ, मेडिकल ऑफिसर, उपस्थित थे।