छात्रावास व आश्रमों में हुआ श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

छात्रावास व आश्रमों में हुआ श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

January 22, 2024 Off By NN Express

बालोद। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह को 22 जनवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक टेलीविजन एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से जिले समस्त छात्रावास व आश्रमों में निवासरत छात्र-छात्राओं को लाईव प्रसारण दिखाया गया। 

सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग मेनका चन्द्राकर ने बताया कि जिले के सभी छात्रावास व आश्रम परिसरों में रंगोली बनाने के साथ-साथ हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ भी कराया गया। इसके अलावा छात्रावास एवं आश्रमों में पोस्टर, चित्रकला, भगवान राम आधारित कहानी वाचन, निबंध, क्विज, भाषण एवं भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में शंख ध्वनि, घंटानाद, आरती कर प्रसाद वितरण किया गया एवं संध्या के समय दीप प्रज्जवलित भी किया गया। इस अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत छात्रावास अधीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ छात्रावासी विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से छात्रावास एवं आश्रमों की साफ-सफाई की।