बीजापुर-भोपालपटनम पहुंची विकसित संकल्प भारत यात्रा

बीजापुर-भोपालपटनम पहुंची विकसित संकल्प भारत यात्रा

January 21, 2024 Off By NN Express

शिविर में शासन की योजनाओं से लाभान्वित होकर लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की

बीजापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन बीजापुर एवं नगरपंचायत भोपालपटनम में हुआ। नगर पालिका बीजापुर द्वारा जिला कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से एलईडी वाहन द्वारा भारत के प्रधानमंत्री का संदेश वाचन किया गया जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों द्वारा देश की आजादी के शताब्दि वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत बनाने की संकल्प ली गई।

शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागीय स्टॉल लगाया गया जिसमें प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, आधार कार्ड अपडेट, आयुष्मान कार्ड योजना एवं मुद्रा लोन योजना सहित विभिन्न विभागीय स्टॉलों के माध्यम से जनहित कारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनार्न्तगत 02 हितग्राहियों को 10-10 हजार का चेक प्रदान किया, प्रधानमंत्री आवास पूर्ण होने पर हितग्राहियों को उनके नए घर चाबी साैंपी गई। शिविर के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उपचार एवं दवाई वितरण भी किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त की। इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

“मेरी कहानी मेरी जुबानी” के तहत प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित हितग्राही त्रिवेणी मंडावी ने अपना अनुभव साझा कर योजना से लाभान्वित होने पर शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही ने कच्चे मकान से निजात मिलने एवं नए मकान प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने पर केन्द्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

इसी तरह हितग्राही मधु सिंह ने ऋण योजना से लाभान्वि होकर अपना व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने की जानकारी देते हुए शासन-प्रशासन का आभार व्यक्त किया। बीजापुर स्थित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, वरिष्ठ नागरिक जी वेंकट, श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण संयुक्त कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत गीत कुमार सिन्हा, सीएमओ नगरपालिका जॉन पॉल सहित वार्ड पार्षदगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।