अवैध शराब के खिलाफ सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई : शराब कारोबारियों के घर छापा, महिला समेत 3 गिरफ्तार..

अवैध शराब के खिलाफ सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई : शराब कारोबारियों के घर छापा, महिला समेत 3 गिरफ्तार..

January 21, 2024 Off By NN Express

भटगांव । अवैध शराब के खिलाफ सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस की कार्रवाई जारी है। नगर पंचायत भटगांव में अलग-अलग तीन जगहों पर अवैध शराब के कारोबारियों के घर और पुलिस ने छापा मरकर एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। तीनों आरोपीयों से क्रमश: 80 पाउच अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 24 लीटर कीमती 2400/- रूपये, 120 पाउच हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 36 लीटर कीमती 3600/- रूपये तथा 60 पाव देशी मंदिरा प्लेन जुमला 10.800 लीटर किमती 4800/रूपये इस तरह कुल 70.800 लीटर शराब किमती 10,800/रूपये जब्त किया गया।

दरअसल पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के दिशा निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल महोदया एवं SDOP बिलाईगढ़ के मार्गदर्शन पर थाना क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब,जुआ,सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यो मंई संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर जिले में स्पेशल टीम गठित कर भटगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत भटगांव में सउनि टीकाराम खटकर, सावित्री कोर्राम प्र.आर.120, आर.240,247, थाना सरसींवा की स्पेशल टीम के साथ थाना भटगांव के थाना प्रभारी ASI अमृत भार्गव, प्र.आर.118, म.प्र.आर.40 के हमराह में मय शासकीय वाहन क्रमांक CG03 A 0226 में माईनर एक्ट,अवैध जुआ, शराब रेड कार्यवाही पर रवाना हुए थे। नगर पंचायत भटगांव कें तीन अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब के कारोबारियों (कोचियों) के घर एवं घर से लगे बाड़ी में पुलिस के रेड करने पर सुनीता सारथी पति संजय सारथी उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 2 पानी टंकी के पास भटगांव, मनोहर लाल सारथी पिता पुनीत लाल सारथी उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 2 पानी टंकी के पास भटगांव और राजकुमार धीवर उर्फ मसीहा पिता घसियाराम उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 9 डीपरापारा भटगांव के कब्जे से क्रमश: 01. 80 पाउच अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला 24 लीटर कीमती 2400/- रूपये, 120 पाउच हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जुमला 36 लीटर कीमती 3600/- रूपये और 60 पाव देशी मंदिरा प्लेन जुमला 10.800 लीटर किमती 4800/रूपये । जुमला शराब 70.800 लीटर जुमला किमती 10,800/रूपये जप्त किया गया । तीनों पकड़े गये आरोपीयों से अवैध शराब बिक्री करने संबंधी वैध कागजात मांगा गया। तीनों आरोपीयों द्वारा शराब रखने एवं बिक्री करने संबंधी कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के उक्त शराब को जप्त कर आरोपीयों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी
सुनीता सारथी पति संजय सारथी उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 02 पानी टंकी के पास भटगांव  
मनोहर लाल सारथी पिता पुनीत लाल सारथी उम्र 55 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 02 पानी टंकी के पास भटगांव


राजकुमार धीवर उर्फ मसीहा पिता घसियाराम उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्र. 09 डीपरापारा भटगांव जिला सारंगढ़ बिलाईगढ (छ0ग0)