छत्तीसगढ़:जनसहभागिता से जिले के मंदिर, देवालय, तीर्थस्थल, पर्यटन स्थल परिसर में चलाया जा रहा सफाई अभियान

छत्तीसगढ़:जनसहभागिता से जिले के मंदिर, देवालय, तीर्थस्थल, पर्यटन स्थल परिसर में चलाया जा रहा सफाई अभियान

January 15, 2024 Off By NN Express

रामलला के प्राणप्रतिष्ठा की तैयारी से जिले में भी खुशी का माहौल

गरियाबंद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर  जिले के विभिन्न मंदिर, देवालय, पर्यटन, तीर्थस्थल एवं ग्राम पंचायत परिसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारी, स्वसहायता समूह, मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर आसपास को साफ-साफाई कर रहे है। 

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील पर देशभर के मंदिरों, देवालय, पर्यटन स्थल, तीर्थस्थल, ग्राम पंचायत परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। 22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में पूरे देशभर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा। देशवासी मंदिरों से लेकर अपने घरों में भी दीप जलाकर रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की खुशी मनाएंगे। इसके लिए जिले के मंदिरों में साफ-सफाई कर रंगरोगन व आवश्यक मरम्मत आदि भी किया जा रहा जा रहा है। इस दिन मंदिरों, देवालयों में सजावट भी किया जाएगा। 22 जनवरी को जिले के सभी विकासखंडों में भव्य और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन पूरी दुनिया के लिए महापर्व होगा। प्रभु राम छत्तीसगढ़ के कण-कण और जन जन में बसे हुए है। माता शबरी की बेर की मिठास अभी तक छत्तीसगढ़ में रची बसी हुई है। जिले में आज ग्राम पंचायत देवरी चरभट्ठी, परसदा जोशी, कसाबाय, पतोरादादर, हरदी, बोरिद, मैनपुर खुर्द सहित अन्य ग्राम पंचायतों में जनसहभागिता के माध्यम से ग्राम पंचायतों, मंदिर, देवालय एवं तीर्थस्थल परिसर का साफ-सफाई किया गया, जिसमें लोगों ने स्वफूर्त बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 22 जनवरी को जिले के धार्मिक स्थलों के सजावट, रंगरोगन, लाईटिंग एवं साज-सज्जा कर धार्मिक स्थलों में भक्तिमय वातावरण रहगा।