नहीं मिली लकड़ी तो रसोइये ने बेंच जलाकर बनाया मध्यान्ह भोजन

नहीं मिली लकड़ी तो रसोइये ने बेंच जलाकर बनाया मध्यान्ह भोजन

January 14, 2024 Off By NN Express

वीडियो वायरल

पटना ।  पटना के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने के लिए लकड़ी नहीं मिलने पर रसोइये ने छात्रों के बैठने वाले बेंच को जला दिया। वहीं इस घटना को लेकर रसोइयों ने कहा कि उनके पास खाना पकाने के लिए लकड़ी नहीं थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षिका सविता कुमारी ने उन्हें बेंच का उपयोग करने के लिए कहा। एक रसोइये ने यह भी दावा किया कि शिक्षिका ने खुद ही वीडियो बनाया जो बाद में वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन पकाते समय बेंच जलाए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। ये वीडियो पटना जिले के बिहटा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है।