कोरबा: महापौर ने किया प्रगतिरत विकास कार्यो का निरीक्षण
January 4, 2024कार्या की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समयसीमा में कार्य पूरा करने के दिये निर्देश
कोरबा 04 जनवरी 2024 – महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आज नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्र. 02 एवं वार्ड क्र. 14 में किये जा रहे सी.सी.सडक व नाली निर्माण, सहित अन्य विकास कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया, कार्यो की गुणवत्ता को परखा तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश किये कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखते हुए कार्य में गति लाये तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करें।
कोरबा के विभिन्न वार्डो में चल रहे निर्माण व विकास कार्य अंतर्गत वार्ड क्र. 02 में चल रहे डी.डी.एम. रोड, रिहायसी कालोनी में सी.सी. सड़क व नाली निर्माण तथा वार्ड क्र. 14 में नहर किनारे बाईपास मार्ग पम्प हाउस कालोनी मार्ग पर बन रहे सी.सी. सड़क दोनों वार्डो में सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्यो का महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अधिकारियों के साथ सघन रूप से निरीक्षण किया। उन्होने निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों व अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें तथा कार्यो का समयसीमा में पूर्ण करायें।
भ्रमण के दौरान नालियों के कार्य में छोटी-छोटी कमियों को ध्यान देते हुए कहा कि नाली निर्माण के पश्चात उस पर फ्लोरिंग कर नालियों के ऊपर लगने वाले स्लैब की मजबूती को ध्यान में रखकर व नालियों के ढलान जिससे पानी का बहाव नियमित रूप से हो सके। उसी प्रकार सी.सी. सड़क निर्माण में सड़क के लेबलिंग क्यूरिंग के लिये निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण पश्चात सडक पर पानी नजमने पाये, जिससे वार्ड वासियों को किसी प्रकार से वाहनों के आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पडे। विकास कार्यो का सम्पूर्ण लाभ वार्ड की जनता को प्राप्त हो सके। इस अवसर पर महापौर के साथ ही बंटी शर्मा, रवि अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, सुमित बंसल, बंटी अग्रवाल के साथ ही वार्डो के अन्य नागरिकगण उपस्थित थे।