छत्तीसगढ़: जिले के  2 लाख से ज्यादा ग़रीब कार्डधारियों को अगले पाँच साल तक के लिए मिलेगा मुफ्त राशन

छत्तीसगढ़: जिले के 2 लाख से ज्यादा ग़रीब कार्डधारियों को अगले पाँच साल तक के लिए मिलेगा मुफ्त राशन

December 28, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा 28 दिसंबर 2023 – जिले के 2 लाख से ज्यादा ग़रीब कार्डधारियों को अगले पाँच साल तक के लिए मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इससे बेमेतरा ज़िले में अंत्योदय श्रेणी के 17673 और प्राथमिकता श्रेणी के 1,83,339 राशन कार्डधारी लाभान्वित होंगे। इस प्रकार 201012 अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी राशन कार्डधारी इस योजना से माह जानवरी 2024 से लाभान्वित होंगे।राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के अंतर्गत जारी राशनकार्डों में आगामी 05 वर्ष माह जनवरी, 2024 से दिसम्बर 2028 तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समान ही छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम, 2012 (CGFSA) के अंतर्गत जारी अन्त्योदय एवं प्राथमिकता राशनकार्डों में निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीब नागरिकों को पांच किलो गेहूं या चावल मुफ्त में मिलता है। इसकी घोषणा 30 जून 2020 को की गई थी। इस योजना को समय-समय पर बढ़ाया जाता रहा है। सरकार ने दिसंबर 2028 तक के लिए इसे बढ़ा दिया है। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।