छत्तीसगढ़: धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर छापामार कार्रवाई : धान, ट्रेक्टर जप्त 

छत्तीसगढ़: धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर छापामार कार्रवाई : धान, ट्रेक्टर जप्त 

December 10, 2023 Off By NN Express

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 दिसंबर 2023/कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देश पर खाद्य विभाग, मार्कफेड और मंडी बोर्ड के माध्यम से धान खरीदी, भंडारण और परिवहन पर समिति बनाकर कार्य किया जा रहा है।

खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव, खाद्य निरीक्षक और मंडी समिति की टीम ने बिलाईगढ़ विकासखंड के बांसउरकुली में नारायण प्रसाद साहू के प्रशांत ट्रेडर्स में धान के अवैध भंडारण पर मंडी अधिनियम 1972 के तहत 86 क्विंटल धान जप्त किया है। इसी प्रकार बिलाईगढ़ क्षेत्र के पवनी निवासी रामकृष्ण साहू के ट्रेक्टर में चालक दिवाकर साहू से प्राप्त लगभग 33 क्विंटल धान बिना टोकन, रसीद और दस्तावेज नहीं मिलने पर, ट्रेक्टर सहित धान जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने धान खरीदी, भंडारण और परिवहन पर छापामार कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।