दो भारतीय नागरिक चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

दो भारतीय नागरिक चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

October 16, 2022 Off By NN Express

जलपाईगुड़ी, 16 अक्टूबर । जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुड़ी सेक्टर के तहत 15वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) महादेव के सिमा जवानों ने दो भारतीय नागरिकों को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय के नाम राजकुमार प्रमाणिक (22) और विश्वजीत राय (30) है। रविवार को बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार और विश्वजीत को उस समय पकड़ा गया जब वह बांग्लादेश में तस्करी के लिए अपने ई-रिक्शा में गुप्त रूप से साड़ी ले जा रहा था। जब्त सामान के साथ पकड़े गए दोनों लोगों को मानिकगंज थाने को सौंप दिया गया है।

उपरोक्त के अलावा 15 से 16 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 11 मवेशी और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त की है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत दो लाख १७ हजार 950 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया जब इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी।