छत्तीसगढ़: प्रतिबन्धित नशीली टेबलेट बेचते 1आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में, NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

छत्तीसगढ़: प्रतिबन्धित नशीली टेबलेट बेचते 1आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में, NDPS एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

December 5, 2023 Off By NN Express

बिलासपुर, 5 दिसंबर । पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात’ अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गाजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है इसी क्रम मे मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति छठ घाट के पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने ग्राहक की तलाश कर रहा है उक्त सूचना से अति अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) श्रीमति पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर छठ घाट की ओर रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम इंद्रजीत महतो निवासी लाल खदान का बताया तलाशी लेने पर उसके कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट NRX Dicyclomine Hydrochloride TRAMADOL & Acetaminophen capsules कुल 1728 नग जिसकी कुल किमती 11232/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट के कार्यवाही किया गया और आरोपी को विधिवत गिरफ़्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।