देखिए कलेक्टर साहब अपने कर्मियों का कारनामा ! ऐसे तो लोगो तक समय से नहीं पहुंच पाएगी मतगणना की समय से जानकारी, भेदभाव के साथ लगा दी गई ये पाबंदी…

देखिए कलेक्टर साहब अपने कर्मियों का कारनामा ! ऐसे तो लोगो तक समय से नहीं पहुंच पाएगी मतगणना की समय से जानकारी, भेदभाव के साथ लगा दी गई ये पाबंदी…

December 2, 2023 Off By NN Express

कोरबा, 2 दिसंबर – कोरबा जिले के सभी 4 विधानसभा में हुए मतदान की काउंटिंग रविवार को मेडिकल व इंजिनियरिंग कॉलेज के भवन में झगराहा में होनी है। लेकिन पहले के जैसे लोगो को इस बार प्रत्याशियों के भाग्य की जानकारी समय पर आम लोगो तक नहीं पहुंच पाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरबा ने अपने अधीनस्थ कर्मियों को मीडिया के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है लेकिन कर्मियों ने निर्देश को धता बताते हुए मीडिया को बिल्डिंग से ही बाहर कर एक तंबू के नीचे रख दिया है।

यहां से मीडिया कर्मियों को काउंटिंग स्थल तक पहुंचने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी जिससे समय पर जानकारी मिलना मुश्किल है जबकि RO ki घोषणा के भरोसे 2 घंटे लोग पीछे हो जायेंगे। मीडिया सेंटर में भी केवल 30 लोगो के बैठने की व्यवस्था को गई है जबकि 400 पत्रकारों में से 100 से अधिक पत्रकारों को अधिकृत रूप से प्रवेश की अनुमति प्रदान की गई है।

ऐसे में कलेक्टर को जनहित में व्यवस्था का जायजा लेकर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देने की जरूरत है। भवन में ही कई कमरे अब भी खाली हैं वहीं कमजोर टॉवर कनेक्शन को देखते वाई फाई की व्यवस्था होने से लोगो को जल्द से जल्द जानकारी मिल सकेगी।