रायपुर: जिनशासन की जयकारों के साथ शान से निकली अर्हम विज्जा की विजय यात्र

रायपुर: जिनशासन की जयकारों के साथ शान से निकली अर्हम विज्जा की विजय यात्र

November 25, 2023 Off By NN Express

रायपुर,25 नवंबर । शनिवार की सुबह रायपुर नगरी के लिए अनूठी और ऐतिहासिक रही। देश-विदेश से रायपुर पहुंचे अर्हम विज्जा के 500 ट्रेनर्स और सकल जैन समाज ने जिनशासन के जयकारों के साथ विशाल और भव्य अर्हम विज्जा की विजय यात्र निकाली। आज सुबह 7 बजे रायपुर वासियों में प्रभु महावीर की भक्ति की अलख जागते हुए यह यात्रा विवेकानंद नगर मंदिर से प्रारंभ होकर विवेकानंद नगर चौक, मेमन हॉस्पिटल रोड, नानेश तिराहा, नवकार हॉस्पिटल, प्रवचन मेनगेट से टैगोर नगर चौक, कपिल प्रोविजन स्टोर से होते हुए वापस लालगंगा पटवा भवन पहुंची। उक्ताशय की जानकारी रायपुर श्रमण संघ के अध्यक्ष ललित पटवा ने दी।



बता दें कि 5 माह का चातुर्मास अपने अंतिम दौर में है, और लालगंगा पटवा भवन में शिखर दिवस मनाया जा रहा है। ललित पटवा ने बताया कि 24 नवंबर से अर्हम विज्जा के ट्रेनर्स का सर्टिफिकेशन कोर्स शुरू हुआ और आज, शनिवार को ट्रेनिंग समाप्त होने के बाद उन्हे सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर तक सभी ट्रेनर्स लालगंगा पटवा भवन पहुंचा चुके थे। इनमे कर्मा, अर्हम पेरैंटिंग, डिस्कवर, अर्हम गर्भसंस्कार, बीइंग अर्हम, मृत्युंजय, ब्लिसफुल कपल, कल्याण मित्र, अर्हम योग के भावी ट्रेनर्स शामिल हैं। यह कार्यक्रम रायपुर श्रमण संघ और अर्हम विज्जा के लिए बेहद ख़ास रहा क्योंकि अर्हम विज्जा के इतिहास में पहली बार एक साथ 9 फैकल्टी के ट्रेनर्स का सर्टिफिकेशन कोर्स संपन्न हुआ, वो भी एक छत के नीचे। आमतौर पर किसी एक फैकल्टी का सर्टिफिकेशन कोर्स होता है, लेकिन उपाध्याय प्रवर प्रवीण ऋषि की पावन निश्रा और उनके आशीर्वाद से पहली बार रायपुर की धरती पर अर्हम विज्जा की 9 फैकल्टी के 500 ट्रेनर्स को सर्टिफिकेट मिला।