छत्तीसगढ़: प्रक्षेक व प्रत्याशी प्रतिनिधि की मौजूदगी में निर्वाचन प्रपत्रों की संवीक्षा

छत्तीसगढ़: प्रक्षेक व प्रत्याशी प्रतिनिधि की मौजूदगी में निर्वाचन प्रपत्रों की संवीक्षा

November 19, 2023 Off By NN Express

बेमेतरा । विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का ज़िले की तीनों में विधानसभा निर्वाचन संपन्न होने के बाद सभी ईवीएम को ज़िला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में बने स्ट्रांग रूम में लाया गया है। जहां सामान्य प्रेक्षक, कलेक्टर और प्रत्याशियों राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम को सील किया गया।

शनिवार को कृषि उपज मंडी परिसर में सामान्य प्रक्षेक अभिशेक कृष्णा ने ज़िले की तीनों विधानसभा की रिटर्निग ऑफिसर व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में जिले के सभी मतदान केन्द्र पर हुई मतदान सम्बन्धित कागजातों की संवीक्षा की गयी। इसके साथ ही जिस मतदान केंद्र पर मतदान अधिक व कम हुआ उसकी समीक्षा की गयी। वहीं, मतदान केंद्रों पर हुई किसी प्रकार की समस्या के बारे में जानकारी भी ली गयी।

औसत प्रतिशत से अधिक मतदान वाले मतदान केन्द्रों के प्रपत्रों की संवीक्षा की। इसके बाद मतदान केन्द्रवार लिफाफे खोलकर प्रपत्रों की बारीकी से संवीक्षा की गई। संवीक्षा की निष्पक्षता के लिये संपूर्ण कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। प्रपत्रों की संवीक्षा के दौरान प्रत्याशी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, तीनों विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफिसर सहित सीईओ ज़िला पंचायत,उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।