शेयर बाजार में तेज़ी

शेयर बाजार में तेज़ी

November 15, 2023 Off By NN Express

नई दिल्ली । अक्टूबर के अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़े शेयर बाजार के लिए गेमचेंजर हैं। 3.2 प्रतिशत अक्टूबर मुद्रास्फीति काफी कम है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि महीने के हिसाब से मुख्य मुद्रास्फीति में मात्र 0.2 प्रतिशत की वृद्धि बेहद सकारात्मक है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने ये बात कही है।

इन आंकड़ों से पता चलता है कि फेड अब दरों में बढ़ोतरी नहीं करेगा और 2024 में दरों में होने वाली कटौती अब पहले भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी बाजारों में तेज सुधार का असर भारत पर भी दिखेगा।

शॉर्ट कवरिंग से बाजार में तेजी बढ़ सकती है। बिकवाली के बजाय एफआईआई अब खरीददारी कर सकते हैं, नहीं तो वे दुनिया में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था में रैली से चूक जाएंगे। उन्होंने कहा, एफआईआई की बिकवाली से जो शेयर प्रभावित हो रहे थे, उनमें उछाल आएगा।