छत्तीसगढ़:चुनाव प्रशिक्षण से गायब 18 कर्मचारियों को नोटिस जारी

छत्तीसगढ़:चुनाव प्रशिक्षण से गायब 18 कर्मचारियों को नोटिस जारी

November 10, 2023 Off By NN Express

गरियाबंद,10 नवंबर  विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तर पर समस्त पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्र. 01, मतदान अधिकारी क्र. 2, मतदान अधिकारी क्र. 03 का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है। आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 17 एवं कार्य के प्रति उदासीनता बरतने पर एक कर्मचारी, इस प्रकार कुल 18 अधिकारी – कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें तीन पीठासीन अधिकारी, दो मतदान अधिकारी क्रमांक-01, एक मतदान अधिकारी क्रमांक – 02 एवं एक मतदान अधिकारी क्रमांक – 03, चार सहायक ग्रेड – 03 एवं सात भृत्य शामिल है।



उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पीठासीन अधिकारी प्रधान पाठक हलधर यादव द्वारा कार्य के प्रति अपनी उदासीनता/अरूचि प्रदर्शित किये जाने एवं कार्य के संबंध में आवश्यक जानकारी पूछने पर लापरवाही पूर्वक जवाब देते हुए पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस दिया गया है। इसी प्रकार आयोजित निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 17 कर्मचारी बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाये गये। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जिला निर्वाचन कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गए है।

संतोष जनक जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में सभी अधिकारी – कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु आयोग को प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा। इन 17 कर्मचारियों में प्रेमलाल वर्मा शिक्षक (एलबी), नारायण यादव व्याख्याता वर्ग – 02, देवानंद साहू सहायक शिक्षक (एलबी),  धनेश्वर देवदास सहायक ग्रेड – 03, मनराखन लाल बंध्वारे प्रधानपाठक, गोरखनाथ यादव प्रधानपाठक, ज्ञानेन्द्र साहू सहायक ग्रेड – 03, दीपक गायकवाड़ सहायक ग्रेड – 03, महेन्द्र कुमार बघेल सहायक ग्रेड – 03, रजनीश रामटेके सहायक ग्रेड – 03, खेमसिंह ध्रुव भृत्य, बिशाल राम वर्मा भृत्य,  गणेश पैकरा भृत्य, बेल कुमार सेन भृत्य, कमल प्रसाद तिवारी भृत्य, देवेन्द्र कुमार यादव भृत्य एवं गोर्वधन लाल ध्रुव भृत्य शामिल है।