SBI Naukri Bharti: एसबीआई में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट करें आवेदन, 78000 से अधिक है सैलरी 

SBI Naukri Bharti: एसबीआई में बिना परीक्षा मैनेजर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट करें आवेदन, 78000 से अधिक है सैलरी 

November 10, 2023 Off By NN Express

SBI Recruitment 2023 Notification: अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंक में मैनेजर की नौकरी (Sarkari Naukri) तलाश रहे हैं, तो SBI में सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी/मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हो गई है. जो भी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार हैं, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 42 पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, वे 27 नवंबर तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर भर्तियां इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाएगी. जो भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वे सबसे पहले आयु सीमा, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और शैक्षणिक योग्यता जैसे तमाम विवरण नीचे देख सकते हैं.

SBI में भरे जाने वाले पद
इस भर्ती अभियान के जरिए डिप्टी मैनेजर (सिक्योरिटी) / मैनेजमेंट (सिक्योरिटी) की 42 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया जा रहा है.

फॉर्म भरने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 25 और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.

फॉर्म भरने की योग्यता
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

देना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रुपये है जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन

ऐसे करें आवेदन
SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
होमपेज पर उप प्रबंधक (सुरक्षा) / प्रबंधक (सुरक्षा) के लिए आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन करने के लिए रजिस्टर करें और फिर लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.