Cyber ​​Awareness Programme : साइबर सेल की टीम अभियान चलाकर कर रही साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक

Cyber ​​Awareness Programme : साइबर सेल की टीम अभियान चलाकर कर रही साइबर फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक

October 31, 2023 Off By NN Express

रायगढ़, 31 अक्टूबर । साइबर क्राइम को रोकने का सबसे सशक्त हथियार लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना है जिसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर के स्टाफ साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर ”जनचेतना अभियान” के तहत शिक्षण संस्थान, उद्योग, गांवों में अभियान चलाकर साइबर क्राईम के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है ।

आज साइबर सेल रायगढ़ के स्टाफ द्वारा पावर ग्रिड पटेलपाली में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर पावर ग्रिड के अधिकारी व कर्मचारियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक कर साइबर से संबंधित होने वाली घटनाओं की जानकारी देकर सतर्क किया जा रहा है । साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह ने वर्तमान में हो रहे फाइनेंशियल फ्रॉड और सेक्सटार्शन के संबंध में विस्तार में बताया गया । उन्होंने फाइनेंशियल फ्राड से बचने के लिए – अपना ओटीपी किसी से साझा ना करने, किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचने, लुभावने ऑफर के लालच में ना आने, अपने निजी डिटेल अंजान एप्प लोड करने से बचने तथा फाइनेंशियल फ्रॉड होने पर तत्काल बैंक/पुलिस में संपर्क करने कहा गया और यह भी बताया गया कि होल्ड किया गया रूपये उन्हें किस तरह प्राप्त होंगे ।

सेक्सटार्शन के संबंध में जानकारी देते हुये साइबर सेल स्टाफ ने बताया कि ये एक स्कैम का नया तरीका है जिसमे किसी अनजान नंबर से स्कैमर्स द्वारा वीडियो कॉल किया जाता है जिसमें एडिटिंग कर इसी वीडियो को वायरल कर देने की धमकी दे कर स्कैमर पैसे की डिमांड करते हैं। टीम ने छात्रों को सेक्सटार्शन से बचचे के उपाए बताये गये साथ ही उन्हें सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो अपलोड करते समय सावधानी बरतने कहा गया । जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल के प्रधान आरक्षक दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह शामिल रहे ।