ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आँख के मरीजों की जांच की गई

ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आँख के मरीजों की जांच की गई

October 13, 2022 Off By NN Express

विश्व दृष्टि दिवसःराष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम

महासमुंद ,13 अक्टूबर । राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम 13 अक्टूबर को 23वाँ विश्व दृष्टि दिवस जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में मनाया गया। स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा नेत्र पीड़ित लोगों के नेत्र की जाँच एवं उपचार किया गया और उन्हें नेत्र सुरक्षा, दृष्टिदोष, विटामिन ए की कमी, मधुमेह, रेटिनोपैथी की जांच, रोकथाम एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

जिला कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एस. आर. बंजारे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी एवं नेत्र चिकित्सक डॉ. मंजूषा चन्द्रसेन के मार्गदर्शन में सभी शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी विगत वर्ष की भांति प्रचार-प्रसार एवं विविध गतिविधियों का आयोजन कर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जन सामान्य को सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर आदि के माध्यम से दिनांक 18 अक्टूबर तक जागरूक करेंगे।

 नेत्र चिकित्सकों ने बताया कि आँखों में अच्छी रोशनी के लिए लोगों को विटामिन ए युक्त भोज्य पदार्थ जैसे-पालक, गाजर, पपीता, आम, दूध, मछली एवं अंडे का सेवन करना चाहिए। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि आँखों  का इलाज स्वयं न करें। नीम-हकीमों या बाजारों पर आँखों  की दवा-सुरमा बेचने वालों की दवा कभी प्रयोग न करें। आँखों की तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। आँखों की जांच मेडिकल कॉलेज एवं सभी जिला चिकित्सालयों में नेत्र विशेषज्ञ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में नेत्र सहायकों द्वारा नेत्रों का निःशुल्क जांच एवं उपचार किया जाता है। 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को मोतियाबिंद की जांच नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में कराते रहना चाहिए जहां मोतियाबिंद की निःशुल्क उपचार एवं ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है।