करंट लगने से बीफार्मा की छात्रा की एम्स में इलाज के दौरान मौत

करंट लगने से बीफार्मा की छात्रा की एम्स में इलाज के दौरान मौत

October 29, 2023 Off By NN Express

भोपाल । पिपलानी थाना क्षेत्र में रहने वाली बीफार्मा की छात्रा की एम्स में इलाज के मौत हो गई। वह 17 अक्टूबर की शाम अपने घर की खिड़की के छज्जे पर जमा कचरे को लोहे की राड से निकालने की कोशिश कर रही थी, तभी पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से उसे करंट लग गया था।

पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक मूलत: रीवा की रहने वाली 20 वर्षीय मनीषा पटेल राजीव गांधी नगर में किराए के मकान में कुछ छात्राओं के साथ रहती थी। वह बीफार्मा की पढ़ाई कर रही थी। 17 अक्टूबर की शाम को वह छत पर खड़े होकर घर की खिड़की पर इकट्ठे हुए कचरे को साफ कर रही थी। उसने हाथ में लोहे की लंबी राड ले रखी थी।

मकान की छत से कुछ दूरी पर ही हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। कचरा साफ करने के दौरान अचानक लोहे की छड़ के माध्यम से मनीषा को करंट लग गया था। उसे उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।