C.G.पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की,ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया

C.G.पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की,ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया

October 25, 2023 Off By NN Express

रायपुर। छग के खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर को रोक दिया। पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की. लेकिन यह खबर सही है. खैरागढ़ पुलिस ने ना केवल सचिन तेंदुलकर की गाड़ी रोका, बल्कि पूछताछ भी की। दरअसल, राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की गहन चौकसी चल रही है।सचिन तेंदुलकर निजी वाहन से कान्हा किसली जा रहे थे. जाहिर था पुलिस की चौकसी की जद में आ गये. सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई. रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई. इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया. साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया. उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।रायपुर। छग के खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के बेताज बादशाह सचिन तेंदुलकर को रोक दिया। पुलिस ने सचिन को रोककर उनसे पूछताछ की। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। खैरागढ़ पुलिस ने क्रिकेट के महारथी भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से पूछताछ की. लेकिन यह खबर सही है. खैरागढ़ पुलिस ने ना केवल सचिन तेंदुलकर की गाड़ी रोका, बल्कि पूछताछ भी की। दरअसल, राज्य में आचार संहिता लागू है। अंतरराज्यीय सीमा और अंतर जिला सीमा पर पुलिस की गहन चौकसी चल रही है।सचिन तेंदुलकर निजी वाहन से कान्हा किसली जा रहे थे. जाहिर था पुलिस की चौकसी की जद में आ गये. सचिन तेंदुलकर की गाड़ी तीन चेकपोस्ट पर रोकी गई. रात करीब आठ बजे उनकी गाड़ी मोहगांव चेकपोस्ट पर रोकी गई. इसके बाद साल्हेवारा और आखिरी में खादी चेकपोस्ट पर पूछताछ के लिए रोकी गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने आचार संहिता के अधीन लागू निर्देशों पर अमल किया. साथ ही अपने चहेते क्रिकेटर को अपने बीच पाकर खुशी भी जताई। सचिन तेंदुलकर ने भी ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को सहयोग किया. उनके साथ सेल्फ़ी भी ली।