छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव स्नैच में 80 कि.ग्रा. तथा क्लिन एंड जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव स्नैच में 80 कि.ग्रा. तथा क्लिन एंड जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

October 25, 2023 Off By NN Express

रायपुर,25अक्टूबर। गोवा में 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में किया जा रहा है। राष्ट्रीय खेल में वेटलिफ्टिंग (भारोत्तोलन) खेल का आयोजन कैम्पल ओपन ग्राउण्ड (कैम्पल स्पोर्ट्स विलेज), पणजी, गोवा में 23 से 25 अक्टूबर तक किया गया। 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेल के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. वर्ग के स्नैच में 80 कि.ग्रा. तथा क्लिन एंड जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

दूसरे स्थान पर हरियाणा की प्रीति रही जिसने स्नैच में 79 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 95 कि.ग्रा. सहित कुल 174 कि.ग्रा. उठाकर रजत पदक तथा उड़ीसा की झिल्ली डाला बेहेरा ने स्नैच में 73 कि.ग्रा. तथा क्लिन एवं जर्क में 94 कि.ग्रा. सहित कुल 167 कि.ग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की आकर्षी कश्यप ने बैडमिंटन में राज्य को पहला कांस्य पदक दिलाया था। छत्तीसगढ़ ने 37वीं राष्ट्रीय खेल में अब तक 1 स्वर्ण पदक एवं 1 कांस्य पदक सहित कुल 2 पदक प्राप्त किये है। 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेल के तीसरे दिन महिला बास्केटबॉल 3×3, फेंसिंग, पेंचक सिलट एवं बिलियर्ड्स एवं स्नूकर तथा मलखंभ में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।