DHAMTARI : जिले के बोराई, उड़ीसा बार्डर से आ रही संदिग्ध वाहनों पर सतत् निगाह रख

DHAMTARI : जिले के बोराई, उड़ीसा बार्डर से आ रही संदिग्ध वाहनों पर सतत् निगाह रख

October 13, 2022 Off By NN Express

धमतरी, 13 अक्टूबर । पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा बोराई थाना एवं चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
एवं बोराई थानें में अब तक के गांजे के प्रकरणों में किये गए कार्यवाही का समीक्षा किया गया। सीमावर्ती थाना बोराई में चेक पोस्ट का निरीक्षण कर बाहर से आने वाले अवैध धान एवं गाँजे,अवैध शराब के तस्करी को रोकने एवं सख्त कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। जिले के आखिरी छोर में स्थित थाना बोराई जो उड़ीसा बार्डर से लगा हुआ है,जिस पर बाहर से आने वाले संदिग्ध वाहनों पर सतत् निगाह रखकर सघन चेकिंग किये जाने का निर्देश दिया गया।

नक्सली गतिविधियों पर सतत निगाह रखने एवं थानों कि सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने सख्त निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा धमतरी पदस्थापना के बाद से लगातार बोराई थाना एवं बोराई चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर सूचना तंत्र को मजबूत बनाने एवं सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिये गए हैं,जिसके परिणाम स्वरूप लगातार बोराई चेक पोस्ट में गांजे की कार्यवाही की गई है।

इस दौरान एसडीओपी.नगरी एवं थाना प्रभारी बोराई उपस्थित थे।