PAK vs BAN: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी हिट, पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में

PAK vs BAN: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी हिट, पाकिस्तान पहुंचा फाइनल में

October 13, 2022 Off By NN Express

मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के बीच 101 रन की साझेदारी की मदद से पाकिस्तान ने ट्राई टी20 क्रिकेट सीरीज के बेहद रोमांचक मुकाबले में एक गेंद बाकी रहते बांग्लादेश को सात विकेट से हराया।बाबर ने 55 रन बनाए और रिजवान ने 69 रन की पारी खेली जिसकी मदद से पाकिस्तान ने 174  रन का लक्ष्य हासिल किया। बाबर ने इस मैच के दौरान 11,000 इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा भी छू लिया। बाबर का विकेट 13वें ओवर में गिरा जिसके बाद मोहम्मद नवाज ने 20 गेंद में नॉटआउट 45 रन बनाए।पाकिस्तान को आखिरी ओवर में आठ रन की जरूरत थी और उसके सात विकेट बाकी थे । नवाज उस समय क्रीज पर थे। आसिफ अली ने पहली गेंद पर एक रन लिया और नवाज ने दूसरी गेंद पर दो रन निकाले। नवाज ने फिर दो रन लिए और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड शुक्रवार को फाइनल खेलेंगे। इस महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज में बांग्लादेश ने एक भी मैच नहीं जीता। उसके लिए इस मैच में लिटन दास ने 69 और कप्तान शाकिब अल हसन ने 68 रन बनाए।