RAIPUR BREAKING : मैच में रूपये पैसो का लगा रहे थे हार जीत का दांव, सट्टा संचालित करते आरोपी विकास सोनी गिरफ्तार

RAIPUR BREAKING : मैच में रूपये पैसो का लगा रहे थे हार जीत का दांव, सट्टा संचालित करते आरोपी विकास सोनी गिरफ्तार

October 18, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 18 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालो की पतासाजी कर उन पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 17.10.2023 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत सत्यम विहार कालोनी गली नंबर 01 में एक व्यक्ति क्रिकेट विश्व कप के दौरान आयोजित मैच में रूपये पैसो का हार जीत का दांव लगाकर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री जय प्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री पिताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चौधरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरिये को रंगे हाथ गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी. नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त स्थान पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विकास सोनी निवासी डी.डी.नगर रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके मोबाईल फोन को चेक करने पर उसके द्वारा अपने मोबाईल फोन में क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया।

जिस पर आरोपी विकास सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 3,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी. नगर में अपराध क्रमांक 469/23 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – विकास सोनी पिता माधव लाल सोनी उम्र 36 वर्ष निवासी सत्यम विहार कालोनी, गली नंबर 01 थाना डीडी नगर रायपुर।