JAIPUR : हथियार के बल पर अपहरण कर लूटपाट करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

JAIPUR : हथियार के बल पर अपहरण कर लूटपाट करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

October 12, 2022 Off By NN Express

जयपुर, 12 अक्टूबर । जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ज्योति नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए हथियार के बल पर अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त वाहन चौपहिया वाहन बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार आरोपितों में एक आरोपित पपला गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि सीएसटी ने ज्योति नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए हथियार के बल पर अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित सुरेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बाबा (27) निवासी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर हाल बालाजी मंदिर वाली रोड शिवदासपुरा जयपुर,सुरेश मीणा (28) निवासी करौली हाल निवासी सालिग्रामपुर बिलवा जयपुर, मिनिस्टर उर्फ मंत्री (30) निवासी हिगोंद महावीर जी जिला करौली हाल निवासी सालिग्रामपुर बिलवा जयपुर, विजय राज सिंह (22) निवासी झापडावास सिकराय जिला दौसा और नीरज यादव (23) निवासी गांव बिचपुरी तहसील नीमराणा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपित सुरेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बाबा जयपुर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जिसने लूट की वारदात के मुख्य सूत्रधार लेखराज मीणा एवं भरत मीणा होना बताया। आरोपित से सामने आया कि उसके दोस्त लेखराज मीणा उर्फ एलआर के फोन कर बुलाया। उसके पश्चात वह उनके साथ गाडी में बैठकर चला गया। लेखराज मीणा के साथ उसके अन्य साथी भी गाडी में मौजूद थे। सभी ने मिलकर नरेश कुमार के साथ मारपीट की और उसके मोबाइल फोन छीन लिया और उसके परिवारजनों व रिश्तेदारों से रुपये मंगवाकर ऑनलाईन अमेजन एप के माध्यम से रुपये ट्रांसफर कर लिये।

वहीं आरोपित सुरेश मीणा ने पूर्ण योजना व प्लानिंग के तहत उक्त वारदात को अंजाम दिया तथा उसके पश्चात वारदात में मिलें रुपयों को आपस में बांट लिया था। गिरफ्तार आरोपित नीरज यादव के विरूद्व एक प्रकरण पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर में पंजीबद्ध है जो पपला गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य है। गिरफ्तार आरोपितों से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।