हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख ठगने के आरोप में पांच के खिलाफ केस दर्ज

हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख ठगने के आरोप में पांच के खिलाफ केस दर्ज

October 12, 2022 Off By NN Express

मुरादाबाद, 12 अक्टूबर । हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपये ठगने के आरोप में थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दिल्ली के कारोबारी की तहरीर पर तीन महिलाओं समेत पांच नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। कारोबारी का आरोप है कि आरोपितों ने बड़ी चालाकी से उसे हनीट्रैप में फंसाकर चालीस लाख रुपये ठग लिए। अब दुष्कर्म के केस में फंसाने और एनकाउंटर कराने की धमकी देकर पचास लाख रुपये और मांग रहे हैं। सिविल लाइंस के चंद्र नगर निवासी विक्रम कथूरिया दिल्ली के ईस्ट अर्जुन नगर में रहकर कारोबार करते हैं।

उन्होंने सिविल लाइंस थाने में दिल्ली के आनंद विहार निवासी सोनिया अरोड़ा, दिल्ली के झिलमिल कालोनी निवासी मोनिका, उसके पति दीपक राठौर, दिल्ली के कृष्णा कुंज निवासी सुशील कुमार और उसकी पत्नी सुशीला व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कारोबारी ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से तलाक को लेकर दिल्ली कोर्ट में केस चल रहा है। इसी दौरान दिल्ली में उसकी मुलाकात सोनिया अरोड़ा नाम की युवती से हुई थी। सोनिया ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। काफी दिनों तक दोनों मिलते रहे। इसके बाद सोनिया के साथ सुशील कुमार, दीपक राठौर, सुशीला और मोनिका ने उस पर दबाव बनाया कि वह सोनिया से शादी कर लें। उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। तब दोनों ने एक मंदिर में शादी कर ली।