मलेशियन नोट के तस्कर गिरफ्तार आरोपी ने 350000 रूपए की ठगी को दिया था अंजाम
October 6, 2023दुर्ग, 6 अक्टूबर। दुर्ग पुलिस ने मलेशियन नोट के तस्कर गिरफ्तार किया है। ज्यादा मुनाफा का लालच देकर व्यापारी से ठगी की घटना को अंजाम दिया था। विदेशी रूपये को भारतीय रूपये में बदलने का दिये थे झांसा। थाना सुपेला एवं एसीसीयू की संयुक्त कार्यवाही से पकड़ाये आरोपी । आरोपी ने 3,50,000 रूपये की ठगी को अंजाम दिया था।
ज्ञात हो कि प्रार्थी राजू जैन निवासी जैन मंदिर के पास भिलाई 03 जिनका भिलाई- 03 में कपड़े की दुकान है । आरोपी अब्दुल रफ खान, सांईफुल एवं आकाश मलिक तीनो दुकान में आये और कपड़ा खरीदे इसी दौरान प्रार्थी को 50 रू. का मलेशियन नोट दिखाकर बताया की 50 रूपये को भारतीय रूपये में बदलने पर 800 रूपये मिलेगा। प्रार्थी उनके झांसा में आकर उनसे संपर्क किया तब आरोपियों ने बताया की उनके पास 1660 नोट है जिसके ऐवज में 3,50,000 रूपये आरोपियो के मकान गदा चौक के पास सुपेला बैग में भरकर दिया। जब नोटो की गड्डी से भरी बैग चेक करने पर कचरा निकला। तब प्रार्थी थाना सुपेला उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गय।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग, श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय कुमार ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री विश्वदीपक त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सुपेला दुर्गेश शर्मा, एसीसीयू प्रभारी नरेश पटेल, संतोष मिश्रा के नेतृत्व में अलग-अलग टीम बनाई गई। प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराते ही सुपेला पुलिस एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम आरोपियों के हुलिया के आधार पर गदा चौक सुपेला पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपी को आज दिनांक 06.10.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा थाना प्रभारी थाना सुपेला, एसीसीयू प्रभारी नरेश पटेल, संतोष मिश्रा, सउनि चन्द्रशेखर सोनी, प्रधान आरक्षक रूमन सोनवानी, सगीर खान एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा।