हमारी संस्कृति, हमारी पहचान नामक संस्कार भारती के कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं महाभारत धारावाहिक के कृष्ण नीतिश भारद्धाज उपस्थित

हमारी संस्कृति, हमारी पहचान नामक संस्कार भारती के कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं महाभारत धारावाहिक के कृष्ण नीतिश भारद्धाज उपस्थित

September 27, 2023 Off By NN Express

मंच पर नितीश भारद्वाज के साथ सनातन धर्मावलंबी 35 विभिन्न समाज – संगठन के लोगों को जगह दी गई थी , जिन्हें संस्कार भारती के द्वारा उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। वहीं इन 35 समाज – संगठनों के लगभग 200 लोगों द्वारा महामाला , शाल , श्रीफल , पुष्प गुच्छ , प्रतीक चिन्ह आदि से किया गया। संस्कार भारती छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के पारंपरिक अंग वस्त्र एवं टोपी तथा बस्तर का मुख्य ढोकरा शिल्प , अंबिकापुर का काष्ठ शिल्प देकर भी नीतीश जी का सम्मान मंच पर किया गया । रामानुजगंज स्थित बंग परिवार की 11 बहनों ने लगभग आधे घंटे तक चले इस सम्मान समारोह में मंगल ध्वनि एवं शंख नाद किया ।

देवतुल्य बच्चों का पुष्प वर्षा से स्वागत, भारत माता की आरती

कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चे राम, कृष्ण, सीता, हनुमान, राधा , मां सरस्वती , मां दुर्गा, वीर हनुमान सहित अन्य स्वरूप धारण करके आए थे । कार्यक्रम की शुरुआत में ही बच्चों पर पुष्प वर्षा करके नीतीश जी मंच पर पधारे । कार्यक्रम का समापन मां भारती की आरती द्वारा किया गया । इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य राम विचार नेताम मुख्य अभ्यागत के रुप में उपस्थित थे । अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आपने कहा कि आज हिंदू समाज को संगठित रहने की महती आवश्यकता है। कला के माध्यम से देश में भारतीयता स्थापित करने संस्कार भारती के प्रयासों की अपने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

संस्कार भारती बलरामपुर – रामानुजगंज के जिला अध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं सरगुजा संभाग संयोजक पवन कुमार पांडे ने संस्कार भारती का संक्षिप्त परिचय दिया । संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन प्रांतीय महामंत्री हेमन्त माहुलीकर ने किया । कार्यक्रम संयोजक सुनील गुप्ता ने आभार प्रदर्शन किया । कार्यक्रम संयोजक शैलेश गुप्ता, झारखंड प्रांत के नीरज श्रीधर, अनूप तिवारी दिवाकर मुखर्जी , जिला कार्यकारी अध्यक्ष अंजय मेहता , अंकित कलवार , कृष्णा , अश्विनी गुप्ता , राहुल गुप्ता , धर्म प्रकाश केशरी जशु केसरी ,आकाश तिवारी , मनोज प्रजापति , विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल , दुर्गा वाहिनी के युवा कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया। भारत माता की आरती एवं वंदे मातरम् गान के साथ इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ । कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग नितीश भारद्वाज जी को देखने आए थे । रामानुजगंज छत्तीसगढ़ का झारखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा से लगा हुआ शहर है इसलिए बड़ी संख्या में अपने-अपने वाहन से लोग पधारे हुए थे । संस्कार भारती झारखंड प्रांत के भी लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए।