CG NEWS:राज्य स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

CG NEWS:राज्य स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

September 27, 2023 Off By NN Express

राज्य स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में जांजगीर-चांपा जिले का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा 27 सितम्बर 2023 I छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन 25 से 27 सितम्बर तक रायुपर में आयोजित हुआ। जिसमें प्रदेशभर के 1906 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस वर्ष 16 पारंपरिक खेलों गिल्ली डंडा, पिठूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बांटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद एवं कुश्ती का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का आयोजन किया जा रहा हैं। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले रहें हैं जिसमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हैं। राज्य स्तरीय स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सावित्री कश्यप गेड़ी दौड 40 से अधिक आयु वर्ग में और कमलाबाई ने कुश्ती 40 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का मान बढ़ाया है।


जिला खेल अधिकारी प्रमोद बैस ने बताया की जांजगीर-चांपा जिले से राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में गेड़ी दौड़ 0 से 18 आयु वर्ग में राजेश्वरी बरेठ में दूसरा स्थान, गेड़ी दौड़ 40 से अधिक आयु वर्ग में सावित्री कश्यप प्रथम स्थान, कुश्ती 50 किलोग्राम में 40 से अधिक आयु वर्ग में कमलाबाई प्रथम स्थान, कुश्ती 40 किलोग्राम वर्ग में 18 से 40 आयु वर्ग में पुष्पा कंवर द्वितीय स्थान, कुश्ती 50 किलोग्राम 18 से 40 आयु वर्ग में सुमित खांडेकर द्वितीय स्थान, कुश्ती 40 किलोग्राम 40 से अधिक आयु वर्ग में राधाबाई कंवर तृतीय स्थान, कुश्ती 60 किलोग्राम 40 से अधिक आयु वर्ग में सरस्वती कंवर तृतीय स्थान, कुश्ती 70 किलोग्राम 18 से 40 आयु वर्ग में गायत्री, तृतीय स्थान कुश्ती 50 किलोग्राम 18 से 40 आयु वर्ग में मधु यादव तृतीय स्थान, गिल्ली डंडा 18 से 40 आयु वर्ग में करण मनहर, मुकेश जांगड़े, अभिषेक, अमन एवं सनत रात्रे द्वितीय स्थान, गिल्ली डंडा 0 से 18 आयु वर्ग में साहिल, शशांक चंद्रिका प्रसाद, हरीश, आशीष द्वितीय स्थान, पिट्टूल 0 से 18 आयु वर्ग में कल्पना, प्रतिष्ठा, चंद्रकला तृतीय स्थान, पिट्टूल 18 से 40 वर्ग में प्रताप, सुमन, नत्थूलाल, अभिषेक द्वितीय स्थान, गिल्ली डंडा 40 से अधिक आयु वर्ग में गौरी शंकर पटेल, गोरेलाल साहू, हरिराम यादव, पंचराम रात्रे, रामायण प्रसाद तृतीय स्थान, लंगडी दौड़ 40 से अधिक आयु वर्ग में टेकराम बरेठ, विनोद बरेठ द्वितीय स्थान, 100 मीटर लंबी दौड़ 0 से 18 आयु वर्ग में तानिया केवट द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया।