वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई चक्रधर समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ

वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई चक्रधर समारोह में कार्यक्रम का शुभारंभ

September 20, 2023 Off By NN Express

रायगढ़,20 सितम्बर 2023/ चक्रधर समारोह में आज कार्यक्रम का शुभारंभ वेदमणि सिंह ठाकुर एवं ग्रुप रायगढ़ द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति से हुई। इसी कड़ी में चक्रधर कला एवं संगीत विद्यालय रायगढ़ के कलाकारों ने राज्यगीत अरपापैरी की धार में नृत्य के साथ अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात पं.परितोष पोहनकर ने शास्त्रीय गायन में अपनी प्रस्तुति दी, जिसके साथ गोपा सान्याल ने जुगलबंदी की।


युवा सहभागिता के तहत स्कूली बच्चे कल देंगे गीत-संगीत पर प्रस्तुति
नगर निगम ऑडिटोरियम में आयोजित चक्रधर समारोह के द्वितीय दिवस 20 सितम्बर को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक ओपी जिंदल स्कूल, तराईमाल द्वारा देशभक्ति, न्यू होराइजन स्कूल रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, संस्कार पब्लिक स्कूल रायगढ़ द्वारा ईश्वर भक्ति पर सेमी क्लासिकल, विद्या विकास कांसेप्ट स्कूल रायगढ़ द्वारा कृष्ण लीला नृत्य पर प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार सेंट जेंवियर्स स्कूल रायगढ़ द्वारा राजस्थानी व हरियाणवी, ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली द्वारा शिव तांडव पर कथक एवं भरतनाट्यम, जीजी बोर्डिग स्कूल धनुवारडेरा द्वारा गुजराती नृत्य, आदर्श ग्राम्य भारती किरोड़ीमल नगर रायगढ़ द्वारा संबलपुरी गीत (केसरी लो) पर रास, सेजेस शासकीय स्कूल तमनार द्वारा छत्तीसगढ़ी नृत्य, साधुराम विद्या मंदिर रायगढ़ द्वारा दुर्गा एवं काली पर आधारित मराठी नृत्य, कार्मेल हिन्दी माध्यम स्कूल रायगढ़ द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।


सुश्री ऐश्वर्या पंडित की गायन से गुंजेगा चक्रधर समारोह का मंच 20 सितम्बर को
संगीत संध्या की द्वितीय कड़ी में शाम 6 बजे सेे सुश्री आनंदिता तिवारी द्वारा कथक नृत्य, मनोज जायसवाल द्वारा सितार वादन, सुश्री ज्योतिश्री बोहिदार (रायगढ़ घराना) द्वारा कथक नृत्य, गरीब दास महंत द्वारा तबला वादन, सुश्री नेहा बनर्जी द्वारा कथक नृत्य, सुश्री आरती सिंह द्वारा लोक संगीत (लोकचदा), सुश्री घनिष्ठा दुबे (रायगढ़ घराना)द्वारा कथक नृत्य, मो.रौशन अली रायगढ़ द्वारा देशभक्ति एवं भजन गायन, हुतेन्द्र ईश्वर शर्मा रायगढ़ द्वारा लोक रंग नाचा, कु.श्रुतिदास रायगढ़ द्वारा ओडिसी नृत्य, मो.अयान द्वारा पियानो वादन एवं सुश्री ऐश्वर्या पंडित गायन की प्रस्तुति देंगी।