स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में बेसन है बेहद असरदार। आइए जानते हैं इससे कैसे बनाएं फेस पैक। 

स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में बेसन है बेहद असरदार। आइए जानते हैं इससे कैसे बनाएं फेस पैक। 

September 10, 2023 Off By NN Express

Face Masks For Glowing Skin: बेसन से सिर्फ जायकेदार व्यंजन ही नहीं बनाए जाते बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत भी निखरती है। स्किन से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने में बेसन है बेहद असरदार। आइए जानते हैं इससे कैसे बनाएं फेस पैक। 

  • दोनों चीज़ों को बाउल में अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
  • 4-5 दिन में एक बार इसे लगाएं, जल्द ही फर्क नजर आने लगेगा।

नेचुरल ग्लो के लिए

सामग्री– 1 टेबलस्पून बेसन, आवश्यकतानुसार गुलाबजल

विधि

– बाउल में दोनों चीज़ें मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

– इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

– हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

निखरेगी रंगत

सामग्री– 4-5 टुकड़े पका पपीता (मैश किए हुए), 1 टेबलस्पून बेसन

विधि

– बाउल में दोनों चीज़ें अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

– इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और पांच मिनट बाद धो लें।

– अच्छे नतीजे के लिए हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

मिलेगा बेदाग निखार

सामग्री- 2 टीस्पून मुल्तानी मिट्टी पाउडर, 1 टीस्पून बेसन, गुलाबजल

विधि

– बाउल में मिट्टी और बेसन को अच्छी तरह मिला लें।

– इसमें थोड़ा-सा गुलाबजल और पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें।

– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट धो लें।

– हफ्ते में एक बार हरे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

स्किन रहेगी सॉफ्ट

सामग्री– 3-4 पके केले के टुकड़े, 2 टीस्पून बेसन, थोड़ा-सा गुलाब जल

विधि

– केले के टुकड़ों को मैश करने के बाद इसमें बेसन और गुलाबजल मिलाकर चिकना पेस्ट तैयार करें।

– इसे चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

त्वचा को मिलेगी ताजगी

सामग्री– 2 टेबलस्पून बेसन, 1 ग्रीन टी बैग, 1 कप गर्म पानी

विधि

– गर्म पानी में टी बैग डालें और दो मिनट बाद उसे निकाल दें।

– पानी ठंडा होने पर उसमें बेसन मिलाकर चेहरे-गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।

– हफ्ते में एक बार इसे लगाएं, जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा।