CG CRIME NEWS : फसल की आड़ में गांजे की खेती, पुलिस ने दबिश देकर गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : फसल की आड़ में गांजे की खेती, पुलिस ने दबिश देकर गांजे के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

September 4, 2023 Off By NN Express

जगदलपुर, 4 सितम्बर I बस्तर के सीमावर्ती उड़ीसा राज्य में गांजे की अच्छी खासी पैदावार होती है और इसके अवैध कारोबार का दायरा अन्य राज्यों तक भी फैला हुआ है। यहीं बात किसान मंगरु राम को जम गई और उसने गांजे की फसल लगाने का फैसला किया। इसके बाद किसान ने अपनी ही बाड़ी में गांजे की खेती कर डाली।

किसान की थोड़ी सी मेहनत से ही बाड़ी में ₹5 लाख से अधिक की कीमत के गांजे की फसल पककर तैयार हो गई। जब इसे बेचने की कोशिश की गई तो पुलिस को भनक लगी और पुलिस ने किसान के घर पहुंच कर फसल के पौधे उखाड़ लिए और किसान को गिरफ्तार कर लिया। गांजे के बड़े पौधे किसान के साथ थाने लाए गए जहां किसान के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।