BIG NEWS: CM की बड़ी घोषणा, अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दुगुना, शिक्षक भर्ती में 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा

BIG NEWS: CM की बड़ी घोषणा, अतिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दुगुना, शिक्षक भर्ती में 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा

September 2, 2023 Off By NN Express

भोपाल, 2 सितम्बर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश भर के अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि, अतिथि शिक्षकों को अब महीने के हिसाब से मानदेय की व्यवस्था होगी। अतिथि शिक्षकों के मानदेय में भी वृद्धि की गई है।

  • वर्ग-1 में 9 हजार की जगह अब 18 हजार मिलेगा मानदेय
  • वर्ग-2 में 7 हजार की जगह अब 14 हजार मानदेय
  • वर्ग -3 में 5 हजार की जगह अब 10 हजार मानदेय मिलेगा
  • अतिथि शिक्षकों का अनुबंध पूरे एक साल का होगा। वहीं शिक्षक भर्ती में अतिथि शिक्षिकों को 25% की जगह 50% आरक्षण मिलेगा।
  • उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार अतिथि शिक्षकों को प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक बोनस मिलेंगे। महीने की निश्चित तारीख को मानदेय मिलने की व्यवस्था की जाएगी।
    पात्रता परीक्षा लेकर अतिथि शिक्षकों को नियमित करने की दिशा में योजना बनाई जाएगी।

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित ‘अतिथि शिक्षक पंचायत’ में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा, अतिथि शिक्षकों के योगदान को मैं कभी भुला नहीं सकता। जब रेग्युलर शिक्षक नहीं थे तब अतिथि शिक्षक के रूप में आपको पढ़ाने का दायित्व सौंपा गया और मुझे यह कहते हुए प्रसन्नता है कि अतिथि शिक्षकों ने पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वाह किया।