CG NEWS : जहरीले से जहरीले सांप का जहर भी उतार देती है इस गांव की मिट्टी, जुड़ी है कई अनोखी मान्यता…

CG NEWS : जहरीले से जहरीले सांप का जहर भी उतार देती है इस गांव की मिट्टी, जुड़ी है कई अनोखी मान्यता…

August 21, 2023 Off By NN Express

CG NEWS : सक्ति के कैथा गांव के बारे में मान्यता है कि इस गांव पर नाग देवता का आशीर्वाद है और इस गांव की मिट्टी में इतनी ताकत है जिसे खिला देने मात्र से जहरीले से जहरीले सांप का जहर उतर जाता है।

नाग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के कैथा गांव में स्थित बिरतिया बाबा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी रहती है। बाबा और नाग देवता की पूजा के लिए हजारों की तादाद में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हाथ में दूध,लाई नारियल,फूल अगरबत्ती लेकर कतार में अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं।

किवदंतियों के मुताबिक,सदियों पहले गांव के जमींदार ने एक सांप का जीवन बचाया था, जिसके बदले में सांप ने वरदान दिया था कि इस गांव की मिट्टी को खिलाने मात्र से जहर उतर जाएगा साथ ही जिसे सांप ने काटा हो उसे समय रहते गांव की सरहद में लाया जाए तो उसकी जान बच जाएगी।

ये मान्यता आज तक चली आ रही है। यही कारण है कि लोग नाग पंचमी के दिन रायगढ़ , बिलासपुर , महासमुंद , कोरबा , बलौदाबाजार सहित दूर-दूर से बाबा के दर्शन के लिए कैथा गांव पहुंचते हैं और पूजा-अर्चना कर यहां की मिट्टी अपने घर ले जाते हैं।