आबकारी विभाग कठुआ ने 1050 किलोग्राम लहान नष्ट की

आबकारी विभाग कठुआ ने 1050 किलोग्राम लहान नष्ट की

October 7, 2022 Off By NN Express

कठुआ 07 अक्तूबर । आबकारी विभाग ने कठुआ के आबकारी क्षेत्र में अवैध आसवन एवं अवैध शराब की बिक्री के खतरे पर रोक लगाने के जारी प्रयासों के तहत विभिन्न छापेमारी में 1050 किलोग्राम लहान नष्ट की। जानकारी के अनुससार योग्य आबकारी आयुक्त पंकज कुमार शर्मा के निर्देश पर और उप आबकारी आयुक्त (कार्यकारी) जम्मू कुसुम शर्मा और ईटीओ आबकारी रेंज कठुआ वीरेंद्र कुमार की देखरेख में आबकारी रेंज कठुआ की एक टीम जिसमें निरीक्षक आबकारी रज़ी अहमद, अमित शर्मा, एसआई बोध राज, संजीव कुमार, हेड गार्ड नगिंदर कुमार और आबकारी गार्ड मोहम्मद शरीफ ने कठुआ जिले के मुठी जागीर, मीरपुर जग्गू, दडोली, पड्यारी और सुमवां इलाकों में छापेमारी की। इस प्रक्रिया में, 1050 किलोग्राम लहन, अवैध शराब का कच्चा माल जो अत्यधिक खतरनाक और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, छापेमारी टीम द्वारा राज्य की भूमि से बरामद किया गया और बाद में मौके पर नष्ट कर दिया गया।