नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने पदभार ग्रहण किया

नवपदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने पदभार ग्रहण किया

October 6, 2022 Off By NN Express

बैकुण्ठपुर ,06 अक्टूबर । कोरिया जिला पंचायत की नई मुख्यकार्यपालन अधिकारी नम्रता जैन ने गुरुवार को अपना पदभार ग्रहण किया। विदित हो कि गत दिनों राज्य शासन द्वारा जिला पंचायत सीइओ  कुणाल दुदावत का स्थानांतरण बिलासपुर कर श्रीमती नम्रता जैन को कोरिया जिला पंचायत सीइओ के पद पर नियुक्त किया गया है। इस आदेश के अनुक्रम में पदभार ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत सीइओ नम्रता जैन ने जिला पंचायत के मंथन कक्ष में सभी अधिकारी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया इसके पश्चात उन्होने सभी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए टीम भावना के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला पंचायत की टीम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन का एक अंग होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक जल्द से जल्द पहुंचे इसके लिए सभी को जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करना होगा। प्रति माह एक समीक्षा बैठक के माध्यम से सभी योजनाओं के प्रगति का आकलन किए जाने के संबंध में निर्देश करते हुए उन्होंने कहा कि योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में कोई लापरवाही ना करें।

कार्यालय में आने वाले पत्रों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना के अधिकार, न्यायलीन प्रकरण जैसे संवेदनशील विषयों पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। अधिकारी कर्मचारियों से परिचय व संवाद के बाद नवपदस्थ सीइओ ने जिला पंचायत कार्यालय परिसर का अवलोकन किया। प्रत्येक षाखाओं में जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की और सुधार संबंधी निर्देष प्रदान किए। इसके बाद उन्होने जिला पंचायत के आडिटोरियम का निरीक्षण कर आवष्यक और गढ़ कलेवा कैंटीन का भी अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत में कार्यरत उप संचालक पंचायत व अन्य अधिकारी मौजूद थे।