तांत्रिकों ने की ऐसी पूजा की घर के लोग पहुंचे अस्पताल, जानें मामला….

तांत्रिकों ने की ऐसी पूजा की घर के लोग पहुंचे अस्पताल, जानें मामला….

July 27, 2023 Off By NN Express

भारत देश विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की कर चुका है. तमाम बीमारियों का हल खोज चुका है. हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, लेकिन आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में अंधविश्वास कायम है. कई एनजीओ अंधविश्वास को दूर करने कोलेकर अभियान भी चला रहे हैं.

इसके बावजूद लोगों में जादू-टोने पर विश्वास पूरी तरह से खत्म होता नहीं दिख रहा है. कहीं झाड़-फूंक तो कहीं भीड़ जुटा कर चमत्कार दिखाने वालों की भी कमी नहीं है. इसका नजारा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के महेशगंज थाना इलाके के गरीबपुर गांव में देखने को मिला है.

इस गांव के रहने वाले शिवमूर्ति गौतम के घर बीती रात तन्त्र क्रिया शुरू हुई. इस तन्त्र क्रिया के लिए जौनपुर से चार तांत्रिक बुलाए गए. इसके लिए कमरे में खुदाई की गई. तांत्रिकों के अनुसार सारी व्यवस्था के बाद रात में अचानक से परिवार के मुखिया शिवमूर्ति गौतम, तीन महिलाओं समेत घर के आधा दर्जन लोग बेहोश हो गए.

रात के अंधेरे में फरार हुए तांत्रिक

जब सभी बेहोश हो गए तो तंत्र क्रिया करने वाले चारों लोग रात के अंधेरे में फरार हो गए. सुबह दिन चढ़ने के घंटों बाद तक कोई बाहर नजर नहीं आया. पड़ोसियों ने घर पर जाकर देखा तो घर के सभी लोग बेहोश पड़े नजर आए.

पड़ोसियों ने इस बात की सूचना इलाकाई पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. पुलिस ने सभी को स्थानीय स्वास्थ्य में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. सभी को इमरजेंसी में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

इस घटना को लेकर पीड़ित निर्मला ने बताया कि कभी बच्चे और परिवार के लोग अक्सर बीमार रहते थे. इसी से निजात पाने को एक परिचित के माध्यम से तांत्रिक बुलाया था. पूजा करने के लिए चार लोग आए थे. ये लोग पहले भी आए थे. इन्हीं लोगों से पूजा का सामान मंगवाया था.

होश के बाद पता चलेगा चोरी का

एएसपी रोहित मिश्र ने कहा कि आधा दर्जन लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं. बेहोश कर लूट की घटना के सवाल के बाबत एएसपी का कहना है कि अभी सभी बेहोशी की हालत में हैं. सामान्य होने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा.