Weather Update: फोन पर मिलेगा मौसम का अलर्ट, बस करनी होगी ये सेटिंग

Weather Update: फोन पर मिलेगा मौसम का अलर्ट, बस करनी होगी ये सेटिंग

July 26, 2023 Off By NN Express

आजकल बारिश का कुछ नही पता किसी भी टाइम आ जाती है ऐसे बिना किसी प्लानिंग के घर से निकलना भारी पड़ जाता है. लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप अपने फोन में ही मौसम की हर जानकरी देख सकते हैं. यानी अगर आपको पहले से ही मौसम का अंदाजा होगा तो आप उसके हिसाब से घर निकलने की प्लानिंग कर सकते हैं. इससे आपको घर से निकलने के बाद पछताना नहीं पड़ेगा कि आपको पहले पता होता तो घर से छतरी या रेनकोट लेकर निकलते. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने स्मार्टफोन में कैसे वेदर अलर्ट सेट कर सकते हैं.

Android स्मार्टफोन में वेदर अलर्ट्स

  1. अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो उसमें वेदर अलर्ट सेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में गूगल ओपन करें.
  2. इसके बाद सबसे ऊपर कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
  3. अब यहां पर सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. नीचे स्क्रोल करेंगे तो आपको यहां पर Weather ऑप्शन दिखेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. इसके बाद Weather को ऑन करें और नोटिफिकेशन इनेबल कर दें.

iPhone में वेदर अलर्ट्स

  1. अगर आप आईफोन यूजर है तो सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं.
  2. इसके बाद प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब लोकेशन सर्विस सेलेक्ट करें और वेदर के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद वेदर ओपन करके एडिट सिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. अब More पर जाएं और नोटिफिकेशन ऑन करने का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

अगर आप अपने फोन में ये सेटिंग्स कर लेते हैं तो आपको मौसम से रिलेटेड हर जानकारी मिल जाएगी. वेदर की हर अपडेट आपको नोटिफिकेशन के जरिए मिलनी शुरू हो जाएगी. इससे आप कहीं पर भी बारीश और तूफान में फंसने से बच सकेंगे और बाहर निकलने से पहले प्लानिंग कर सकेंगे.