अपहरण कर पिस्टल की नोक पर पैसे की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

अपहरण कर पिस्टल की नोक पर पैसे की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

July 24, 2023 Off By NN Express



अवैध कारोबार की वसूली के लिए लगातार प्रार्थी को कर रहे थे भयभीत
आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस बरामद
एन्टी क्राईम सायबर युनिट एवं थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही

22.07.2023 को थाना भिलाई नगर में प्रार्थी सरकार टंडन पिता स्व. गरीबा टण्डन, उम्र 33 वर्ष, निवासी सेक्टर 7, सडक नं. 21/ए, क्वा.नं. 2/ए भिलाई नगर, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.07.23 को बलजीत सेठिया उसका साला बब्बी जबरदस्ती प्रार्थी को अपने काले रंग की बलेनो कार क्रमांक ब्ळ07.ब्ड.8628 में बैठा कर सुपेला की ओर ले जाकर कार के अंदर धमकाते हुये बलजीत सेठिया द्वारा काले रंग के लोहे का पिस्टल निकाल कर मेरे कनपटी में टिका कर अपने अवैध व्यवसाय के लिए 05 लाख रूपये की मांग करने लगा, पैसा नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दिया दूसरे दिन 19.07.2023 को सुबह फिर से बलजीत सेठिया, बब्बी के साथ आया और फिर पिस्टल कनपटी पर टिका कर धमकाया कि अगर पैसा नहीं दिया तो तुझे जान से मार दूंगा जिससे डरकर प्रार्थी के द्वारा बलजीत सेठिया को न्च्प् के माध्यम से 19.07.23 के रात्रि 07ः20 बजे 50000/-रू. एवं रात्रि 08ः20 बजे पुनः 50000/- रू. कुल 01 लाख रूपये भेजा। प्रार्थी की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 404/2023, धारा 365, 386 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग शलभ सिन्हा द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देष प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (श हर) संजय ध्रुव , नगर पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा , उप पुलिस अधीक्षक सायबर प्रभात कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग राजीव शर्मा , के मार्गदर्षन में प्रभारी एसीसीयु निरीक्षक संतोष मिश्रा, थाना प्रभारी भिलाई नगर निरीक्षक राजेश साहू के नेतृत्व में एक विषेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपियों को पकड़ने हेतु अलग-अलग टीम गठित की गई, टीम द्वारा आरोपी बलजीत सेठिया एवं मलकीत सिंह उर्फ बब्बी को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक देषी पिस्टल, 03 नग जिन्दा राउण्ड, बलेनो कार एवं मोबाईल फोन जप्त किया गया। आरोपियों को हिरासत में ले कर अग्रिम कार्यवाही थाना भिलाई नगर से की जा रही है।


उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, चंद्रषेखर सोनी, राजेष पाण्डेय, शमित मिश्रा, प्र.आर. चंद्रषेखर बंजीर, आरक्षक अनूप शर्मा, खुरर्म बक्ष एवं थाना भिलाई नगर से उप निरीक्षक भागवत ठाकुर, प्र.आर. धनंजय वर्मा, आरक्षक अमित वर्मा, अनिल गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी:-
(01) बलजीत सिंह सेठिया पिता स्व. गोपाल सिंह उम्र 46 वर्ष, निवासी चौहान ग्रिन वैली ठध्13 फ्लैट नं. 02 खम्हरिया, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला
(02) मलकीत सिंह पिता स्व. अवतार सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रामनगर सेंट जेवियर्स स्कूल के पास, थाना वैशाली नगर