Railway Jobs 2023: 10वीं पास हैं तो रेलवे में है नौकरी का मौका, आवेदन हो गए शुरू चेक कर लें डिटेल…

Railway Jobs 2023: 10वीं पास हैं तो रेलवे में है नौकरी का मौका, आवेदन हो गए शुरू चेक कर लें डिटेल…

July 22, 2023 Off By NN Express

Railway Jobs 2023: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे में 1000 से ज्यादा भर्तियां होनी हैं. इन पदों के लिए आवेदन 22 जुलाई से शुरू हो गए हैं. जिन पदों पर भर्तियां होनी हैं जिनमें असिस्टेंट लोको पायलट के 820 पद, 132 टेक्निशियन के पद, 64 जूनियर इंजीनियर के पद शामिल हैं.

सभी भर्तियां जनरल डिपार्टमेंटल कांपटीटिव एग्जाम (GDCE) कोटा के तहत भरी जाएंगी.

अप्लाई करने वाले उम्मीदवार दसवीं पास हो. उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 42 साल हो. कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के जरिए होगा. परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट का फाइनल सेलेक्शन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद होगा.

इन पदों के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

-पासपोर्ट साइज फोटो

-मोबाइल नंबर

-ईमेल आई-डी

डिटेल नोटिफिकेशन, फॉर्म भरने से जुड़ी तमाम जानकारी

https://secr.indianrailways.gov.in/uploads/files/1689744127508-GDCE%202023%20final.pdf

सैलरी

असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्निशियन – सैलरी लेवल 2 के मुताबिक

जूनियर इंजीनियर- सैलरी लेवल 6 के मुताबिक.