पैसा कमाने का ये तरीका पड़ ना जाए भारी, ऐसे बनाई Reels तो लगेगा जुर्माना

पैसा कमाने का ये तरीका पड़ ना जाए भारी, ऐसे बनाई Reels तो लगेगा जुर्माना

July 17, 2023 Off By NN Express

आजकल हर इंसान सोशल मीडिया से पैसे कमाना चाहता है, लेकिन ये यहीं पर खत्म नहीं होता है यूजर्स चाहते हैं कि जल्द से जल्द पैसे कमाना के तरीके ढूंढ रहे हैं. इसमें कई लोग वीडियो को वायरल करने के लिए अलग-अलग तरीके से वीडियो बनाना चाहते हैं.

अपनी जान की परवाह किए बिना स्टंट के वीडियो, मैट्रो के अंदर वीडियो, हथियारों का इस्तेमाल कर रहे हैं, शराब पीकर कार चला रहे हैं, व्हीकल्स पर स्टंट कर रहे हैं, बीच सड़क पर डास कर रहे हैं. ये सब काम ऐसे हैं जिन्हे बिना किसी समझ के बस बानाया जा रहा है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा दरअसल ऐसे वीडियो के पोस्ट होते ही पुलिस उसकी कार्रवाई शुरू कर देती है.

वीडियो की कार्रवाई के बाद इन्फ्लुएंसर पर जुर्माना लगाया जाता है. मतलब थोड़ी देर का एंटरटेनमेंट आपको जिंदगी भर के लिए परेशानी में डाल सकता है. जितना आप कमाते नहीं है उससे ज्यादा का फाइन आपको भरना पड़ सकता है.

ऐसी वीडियो बनाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

अगर आपको लगता है कि वीडियो वायरल करने के लिए आप कुछ भी करेंगे तो ये आपकी गलती है. दरअसल हर काम को करने के कुछ रूल्स बनाए गए होते हैं जिन्हें आपकी सुविधा के लिए बनाया गया है. ऐसी विडियो बनाने पर कट सकता है चालान-

Instagram पर ऐसे बनाई वीडियो तो कटेगा चालान

  1. बीच सड़क पर ट्रैफिक जाम करा कर स्टंट करना और अपने साथ पब्लिक की जान को जोखिम में डालना आप पर भारी पड़ सकता है.
  2. कार के सनरूफ से निकलर शोर मचाने की गलती आपको मोटा नुकसान करा सकती है.
  3. इन दिनों मैट्रो में बने कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनसे बाकी पैसेंजर्स को भी परेशानी होती है और वीडियो में गलती से आए लोगों पर बुरा असर पड़ता है. बता दें कि मैट्रो में वीडियो बनाना और फोटोग्राफी करना अलाउड नहीं होता है इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
  4. स्टाइल के चक्कर में अलग-अलग गन या किसी भी तरीके के हथियारों का इस्तेमाल करना आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
  5. हाल में केदारनाथ मदिंर की एक वीडियो काफी चर्चा में रही है जिसमें एक इन्फ्लुएंसर ने अपने पार्टनर को प्रोपोज किया है. ऐसी वीडियो से कोई परेशानी नहीं है पर जहां पर खड़े होकर ये वीडियो बनाया गया है लोगों को इससे ऑब्जेक्शन था. ऐसे में अब धार्मिक स्थलों पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करने पर आपको भारी नुकसान हो सकता है. धार्मिक स्थलों पर वीडियो बनाने से आप पर फाइन लगेगा और आप कार्रवाई की जाएगी.
  6. पैसा डबल करने या किसी भी तरह के फेक इन्वेस्टमेंट प्लान्स को प्रमोट करना आपको लाखों की चपत लगवा सकता है. इसमें आप पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.

ये कुछ ऐसे वीडियो बनाने के तरीके हैं जिन्हें अगर आप केवल लाइक- व्यूज के लिए इस्तेमाल करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है.