BIG BREAKING: ट्विटर से भी होगी अब कमाई, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

BIG BREAKING: ट्विटर से भी होगी अब कमाई, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

July 16, 2023 Off By NN Express

ट्विटर ने कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अपना एड- रेवेन्यू शेयरिग प्रोग्राम लॉन्च किया है. बता दें कि जिन यूजर्स के पास ब्लू टिक उन्हें इसका फायदा भी मिलना शुरू हो गया है. इलोन मस्क ने पहली बार फरवरी में इस पहल की घोषणा की थी, लेकिन उस समय ये कैसे काम करेगा इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी. प्रोग्राम की घोषणा करने वाले ट्वीट के मुताबिक, एलिजिबल यूजर्स को उनके पोस्ट से जेनरेट एड रेवेन्यू का हिस्सा मिलेगा.

कई यूजर्स ने आने वाले अमाउंट के बारे में नोटिफिकेशन मिलने की जानकारी दी है, जिसमें कुछ हजार से दस हजार डॉलर तक का दावा किया गया है. मस्क के मुताबिक, क्रिएटर्स के लिए फर्स्ट राउंड में पेआउट $5 मिलियन (करीब 41 करोड़ रुपये) होगा.

ट्विटर क्रिएटर्स के लिए क्या है क्राइटेरिया

सपोर्ट पोस्ट के मुताबिक, रेवेन्यू शेयरिंग सिस्टम केवल ट्विटर ब्लू या वेरिफायड ऑर्गेनाइजेशन के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने पिछले तीन महीनों में कम से कम पांच मिलियन पोस्ट इंप्रेशन किए हैं.

इसके अलावा, यूजर्स का ह्यूमन रिव्यू किया जाएगा और स्ट्राइप अकाउंट के जरिए से पैसे लेने कि लिए पहले उन्हें क्रिएटर मेंबरशिप पॉलिसी को फॉलो करना होगा.

ट्विटर पर ऐसे कंटेंट को नहीं किया जाएगा मोनेटाइज

  1. जो यूजर्स इन टर्म्स को पूरा करते हैं वे अपनी अकाउंट सेटिंग में मोनेटाइजेशन सेक्शन पर जाकर प्रोग्राम के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
  2. इसमें यूजर्स के लिए कुछ लीमिटेशन भी होगी ट्विटर स्टैंडर्ड के मुताबिक, कंटेंट से कमाई करने के लिए एडल्ट कंटेंट से कमाई करने की अनुमति नहीं है.
  3. पिरामिड स्कीम्स, जल्दी अमीर बनने वाली स्कीम्स, वायोलेन्स, क्रीमिनल एक्टिविटी, गैम्बलिंग, ड्रग्स और अल्कोहल से रिलेटेड कंटेंट को मोनेटाइज नहीं किया जाएगा.
  4. इसके अलावा,अगर कोई क्रिएटर कॉपीराइट वाले कंटेंट से कमाई करने की कोशिश करता है जो उसके पास नहीं है, तो इसे उल्लंघन माना जाता है.

ट्विटर का ये प्रोग्राम ऐसे समय में आया है जब ट्विटर को हर तरफ से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. जुकरबर्ग के स्वामित्व वाला मेटा ट्विटर के ट्रैफिक को कम करने की कोशिश कर रहा है.