CBSE Board Exam 2023: सप्लीमेंट्री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब से होगी परीक्षा

CBSE Board Exam 2023: सप्लीमेंट्री एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब से होगी परीक्षा

July 9, 2023 Off By NN Express

CBSE Board Supplementary Exam 2023: सेंट्र्ल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 17 जुलाई 2023 से शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का एडमिट कार्ड उनके स्कूल के LOC पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. स्कूल एडमिट कार्डस डाउनलोड करके छात्रों को दे सकते हैं.

CBSE 10th 12th Supplementary एडमिट कार्ड पाएं

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज पर सीबीएसई सप्लाई हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखेगा.
  4. हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए मांगी गई डिटेल्स से लॉगिन करें.
  5. एडमिट कार्ड चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.

परीक्षार्थियों को ध्यान देना चाहिए कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 17 जुलाई से आयोजित की जाएंगी. स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है. एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी अपने साथ जरूर ले जाएं.

Exam Schedule जारी

सीबीएसई ने 1 जून को कक्षा 10 और 12 की पूरक परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की. कक्षा 10 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को शुरू होगी और 22 जुलाई को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. समय सारिणी के अनुसार, पूरक कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1:30 बजे समाप्त होगी.

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 12 मई 2023 को जारी किया था. कक्षा 10 का कुल पास प्रतिशत 93.12 प्रतिशत रहा था. वहीं, कक्षा 12वीं का 92.21 प्रतिशत रहा था. रिजल्ट से संतुष्ट ना होने वाले छात्र सप्लीमेंट्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं.