Egg For Hair Care: सेहत ही नहीं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं अंडे, ऐसे करें इस्तेमाल

Egg For Hair Care: सेहत ही नहीं बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद हैं अंडे, ऐसे करें इस्तेमाल

July 7, 2023 Off By NN Express

अंडे का इस्तेमाल सिल्की, मुलायम और घने बालों के लिए भी कर सकते हैं. अंडे बालों को गहराई से पोषण देते हैं. अंडे में आप कई सारी नेचुरल चीजों को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. अंडे का इस्तेमाल आप हेयर मास्क की तरह कर सकते हैं. ये आपके बालों को टूटने और दो मुंहे बालों की परेशानी से बचाते हैं.

अंडे में प्रोटीन अधिक मात्रा में होता है. इससे आपके बाल हेल्दी और मजबूत बनेंगे. अंडे का इस्तेमाल आप बालों के लिए किन तरीकों से कर सकते हैं आइए यहां जानें.

अंडे और नारियल का तेल

एक कटोरी में 1 अंडा तोड़ लें. इसमें 2 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. दोनों को मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं. इस मास्क को आधे घंटे के लिए लगा रहने के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें.

अंडा और शहद

एक कटोरी में अंडा तोड़ लें. अंडे की जर्दी को अलग कर लें. अब इस कटोरी में 1 से 2 चम्मच शहद मिलाएं. शहद और अंडे के पेस्ट को बालों पर आधे घंटे लगने रहने के बाद धो लें.

एलोवेरा और अंडा

एक कटोरी में 1 अंडा तोड़ लें. इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिक्स कर लें. एलोवेरा और अंडे के पेस्ट को स्कैल्प और बालों में लगाएं. अब माइल्ड शैंपू से क्लीन कर लें.

अंडे और दही

एक कटोरी में अंडा तोड़ लें. इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं. अंडे और दही के पेस्ट को स्कैल्प और बालों में आधे घंटे के लिए लगाएं. बाद में माइल्ड शैंपू से क्लीन कर लें. आप अंडे और दही के पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं.

ऑलिव ऑयल और अंडा

एक कटोरी में 2 से 3 चम्मच ऑलिव ऑयल लें. इस तेल में एक अंडा मिलाएं. इस पेस्ट को स्कैल्प पर आधे घंटे के लिए लगा रहने दें. अब माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. आप हफ्ते में एक से दो बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

केवल अंडा लगाएं

एक कटोरी में दो अंडे फोड़ लें. इन्हें फेंट लें. फेंटे हुए अंडे को 40 मिनट के लिए बालों और स्कैल्प पर लगाएं. इसके बाद ठंडे पानी और माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें.