CG CRIME NEWS :  मारपीट कर बैग-फोन लूटे, तीन गिरफ्तार

CG CRIME NEWS : मारपीट कर बैग-फोन लूटे, तीन गिरफ्तार

July 2, 2023 Off By NN Express

रायपुर ,02 जुलाई  रायपुर में लूटपाट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रायपुर पुलिस ने लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनो आरोपियों ने नागपुर के कैटरिंग व्यवसायी को अपना शिकार बनाया था। पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मोह. सैफी रजा, अयान अंसारी और मोहम्मद अयान खान को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार ललित राउत ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह नागपुर (महाराष्ट्)र में रहता है तथा केटरिंग का कार्य करता। केटरिंग कार्य का पैसा लेने रायपुर आया था। 30 जून को रायपुर से दुर्ग जाने के लिये आटो में बैठकर नया बस स्टैण्ड भाठागांव जा रहा था।

प्रार्थी इंडोर स्टेडियम के पास पहुंचा था कि इसी दौरान एक्टिवा में सवार तीन व्यक्ति उसके आटो के सामने अपनी गाड़ी अड़ाकर आटो को रोका और उसका का बैग और मोबाईल फोन लूटने लगे। प्रार्थी के विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर उसे आटो से नीचे गीरा दिया और उसका मोबाईल फोन और नगदी रकम लूटकर वहां से फरार हो गये। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 289/23 धारा 394 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, आटो चालक तथा आस-पास के लोगों विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी सैफी एवं अयान की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी सैफी एवं अयान को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोह. अयान अंसारी के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी मोह. अयान अंसारी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम 18,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 28,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन क्रमांक सीजी/04/एमपी/8772 जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

आरोपी मोह. सैफी रजा पूर्व में थाना आजाद चौक से आर्म्स एक्ट, मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है तथा आरोपी मोह. अयान खान पूर्व में लूट के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी
मोह. सैफी रजा पिता मोहम्मद सरफराज उम्र 19 साल निवासी ईदगाह भाटा हिंदी स्पीकिंग ग्राउंड के सामने लाखे नगर थाना आजाद चौक रायपुर।
अयान अंसारी पिता फुरकान अंसारी उम्र 19 साल निवासी संतोषी नगर सुमित मार्केट के सामने टिकरापारा रायपुर।


मोहम्मद अयान खान पिता मोहम्मद नजीर अहमद उम्र 20 वर्ष साकिन बैजनाथ पारद धोबी गली थाना सिटी कोतवाली रायपुर।