Soumya Chaurasiya : सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज

Soumya Chaurasiya : सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने किया ख़ारिज

June 24, 2023 Off By NN Express

रायपुर, 24 जून  कोयला घोटाला मामले में आरोपित और जेल में बंद राज्य सेवा संवर्ग की अधिकारी सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है निलंबन से पहले सौम्या चौरसिया की गिनती छत्तीसगढ़ के रसूखदार अफसर के रूप में होती थी छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने शुक्रवार को निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज कर दी

सौम्या की जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया थातकरीबन दो माह बाद आज इस पर फैसला आया है। मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उप सचिव व राज्य सेवा संवर्ग की अधिकारी सौम्या चौरसिया को कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह मामले में दोषी ठहराते हुए दो दिसंबर को गिरफ्तार किया था।

READ MORE : Private Medical College में स्टाफ नर्स से गैंगरेप, रोते हुए बोली-आरोपी वीडियो बना दे रहे धम

सरकार में सबसे ताकतवर और सुप्रीम पॉवर कहे जाने वाली सौम्या चौरसिया को हाई कोर्ट से करारा झटका मिला हैकरीब दो महीने पहले 12 दिनों की बहस के बाद रिजर्व किया आदेश 23 जून (शुक्रवार) को जस्टिस पी सैमकोशी ने सार्वजिनक किया जस्टिस सैमकोशी के कोर्ट विस्तृत ब्योरे की फिलहाल प्रतीक्षा है

ईडी का आरोप है कि सौम्या चौरसिया ने कोयला घोटाला और अवैध उगाही गिरोह के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी के जरिए इस पूरे स्कैम को अंजाम दिया ईडी के अनुसार, प्रारंभिक रूप से ये घोटाला 500 करोड़ से भी ऊपर का है ईडी ने इस मामले में कई अभियुक्तों की संपत्तियां जब्त की हैं ईडी के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर डॉ. सौरभ पांडे ने हाई कोर्ट द्वारा सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका खारिज किए जाने के फैसले की पुष्टि की है