पति ने गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर गर्भ में मारी लात

पति ने गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, फिर गर्भ में मारी लात

June 23, 2023 Off By NN Express

इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले इंजीनियर पति ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दियाइस पर महिला ने गुरुवार को थाने पहुंचकर शिकायत की, जिस पर पुलिस ने पति के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है पति पर यह भी आरोप लगाया है कि उसने गर्भवती होने पर लात मारकर गर्भ भी गिरा दिया हैमामला श्याम नगर (नमक गोदाम) का है

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा के मुताबिक, फरियादी 25 वर्षीय सकीना अब्बासी की शिकायत पर उसके पति आमिर अब्बासी, सास इम्तियाज बी, ससुर आजम अब्बासी और ननद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है आरोपित आमिर पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है और पीथमपुर की एक कंपनी में पदस्थ है यह बात भी सामने आ रही है कि आरोपित दहेज लाने के लिए पीड़िता पर दबाव बनाता थापीड़िता अपनी मां से कई बार पैसा लाकर भी दे चुकी है

READ MORE : Toilet Cleaner पीकर मेडिकल छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया रैगिंग का आरोप….

इसके बाद भी लगातार उसके साथ मारपीट करते थे। सकीना का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद सास कहती थी कि तुम दोनों अलगअलग कमरे में सोया करो जब गर्भवती हुई तो पति ने पेट पर लात मारकर गर्भ गिरा दिया। विरोध किया तो तीन बार तलाक देकर घर से निकाल दिया इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने आकर की। फरियादी ने यह भी बताया कि शादी के सालभर बाद से ससुराल पक्ष वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे

बार-बार दहेज लाने की बात कर रहे थेपुलिस का कहना है कि आरोपित पति से पूछताछ में यह सामने आया है कि महिला उसके ऊपर घरवालों से अलग रहने का दबाव बना रही थी लेकिन वह परिवार को छोड़ना नहीं चाह रहा थाइस कारण से वह प्रकरण दर्ज करवा रही हैसकीना ने पुलिस को बताया कि मई 2022 में शादी हुई थीशादी के दो माह बाद ही उन्होंने मायके भेज दियाइसके बाद खरगोन से भाई के साथ वापस इंदौर आ गई

फरियादी ने बताया कि मंगलवार को सास और ननद ने मारपीट की और गला दबाने की कोशिश की साथ ही जलाने की कोशिश करने लगे। बमुश्किल वहां से बाहर निकली और मदद के लिए अपने जीजा को फोन किया। इसके बाद पति आमिर ने तीन बार तलाक कहकर सकीना को हमेशा के लिए घर से जाने के लिए कहायह लोग पिता की खरगोन स्थित जमीन को बेचकर रुपये लाने का दबाव बना रहे थे